प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में 30 जुलाई को प्रखंड बीस सूत्री कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई।
बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया, सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, सांसद प्रतिनिधि पंकज सिन्हा, थाना प्रभारी विनय कुमार, प्रभारी प्रखंड पंचायती राज अधिकारी रूपलाल दास आदि मंचासिन थे, जबकि कार्यक्रम का संचालन प्रखंड संख्यकिकी दामोदर स्वरूप कर रहे थे।
बीस सूत्री समीक्षा बैठक में प्रखंड के कई विभागों को छोड़ अन्य विभिन्न विभागों के सदस्य उपस्थित हुए।सर्वप्रथम मंचासीन अधिकारियों के हाथों अमरूद के पौधा देकर सभी का स्वागत किया गया। बाद में क्रमवार सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। उपस्थित सदस्यों को सही ढंग से हरेक कार्यों के संपादन के लिए हिदायत दी गई।
288 total views, 3 views today