कई घरों की चारदीवारी, कच्चे मकान किया क्षतिग्रस्त व् फसलों को किया नष्ट
धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के विभिन्न गाँवो में 26 एवं 27 जुलाई को जंगली हाथियो के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। कई घरों की चारदीवारी को तोड़ दिया। कई कच्चे मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा किसानों के फसलों को नष्ट कर दिया।
जानकारी के अनुसार विष्णुगढ़ प्रखंड के नागी (कुबिटांड) में हाथियों के झुंड ने बीते 26 जुलाई की देर रात लगभग 10 बजे पंहुचकर मजदूर लोकी महतो पिता स्व बुधन महतो के घर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
घर पर रखे आनाजो को भी खा गए और नष्ट कर दिए। हाथियों ने खेत में लगे मक्का फसल को भी भारी मात्रा में नुकसान पंहुचाया। उसके साथ में लमक्कीटांड के रामेश्वर महतो में मक्का फसल और कुंआ के पास लगे केला को क्षतिग्रस्त कर दिया।
बताया जाता है कि सूचना पाकर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच कर हाथियों को सायरन और पटाखे की आवाज की मदद से केंदेयाटांड से डूमरकुदर होते हुए बोरो जंगल की ओर कर दिया गया। हाथियों का झुंड बीस के करीब बताया जा रहा है। बताया जाता है कि पहले हाथियों का झुंड जोबर पंचायत भवन के पास देखा गया था।
उक्त पंचायत भवन में लगे गिरिल गेट तोड़कर पंचायत भवन के सामान और स्कूल को क्षतिग्रस्त कर दिए। मडमों पंचायत के चिरूडिह में आंगनबाड़ी केंद्र का दरवाजा और खिड़की तोड़कर हाथियों का झुंड उत्पात मचाकर काफी नुकसान पहुंचाई है।
166 total views, 2 views today