खरंजा सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढ़े एवं जल जमाव से चलना दुभर
विधानसभा में याचिका दर्ज करने व् मापी के बाद भी निर्माण नहीं-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि पूरे वर्षात समस्तीपुर जिला (Samastipur District) के हद में ताजपुर नगर परिषद के सघन आबादी का क्षेत्र मोतीपुर वार्ड-26 (पुराना वार्ड-10) की सड़क बंद रहती है। परिणामस्वरूप यहाँ के रहिवासियों को लगभग 2 किलोमीटर धूम कर बाजार जाना पड़ता है।
लगभग 25 वर्ष पूर्व बना इस सड़क के खरंजा पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढ़े और गड्ढ़े में पानी भर जाने से सवारी गाड़ी चलने की बात तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल भरा काम है।
एक ओर विवाह, बीमार के ईलाज के लिए भी सवारी गाड़ी का आवागमन मुश्किल भरा काम है, तो दूसरी ओर सब्जी उत्पादक इस क्षेत्र में पीक-अप, भान, ट्रक आदि का आना- जाना बिल्कुल बंद रहता है। विगत कुछ वर्षों में दर्जनों राहगीरों इस सड़क पर दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं।
स्थानीय किसान ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह बताते हैं कि यह सड़क सरकारी एवं प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है। बिना प्रवेश और निकासी के वार्ड के बीच में नाला बना दिए जाने के कारण सड़क समुद्र बना रहता है।
इस बावत स्थानीय बीडीओ (BDO), नप के कार्यपालक पदाधिकारी, जिलाधिकारी आदि को दर्जनों बार आवेदन दिया गया। आंदोलन भी चलाये गये। आश्वासन भी मिला, लेकिन सड़क निर्माण नहीं कराया जा सका।
बताया जाता है कि भाकपा माले के ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के पहल पर बिहार विधानसभा में स्थानीय विधायक अख्तरूल ईस्लाम शाहीन ने प्रश्न भी उठाये, फिर भी प्रशासन की निद्रा भंग नहीं हुई।
माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं रंजीत कुमार सिंह के पहल पर भाकपा माले विधायक मनोज मंजिल ने विधानसभा में याचिका दर्ज कराया। मामले की जांच, मापी, दूरबीन से लेवलिंग जांच वगैरह भी किया गया, लेकिन अबतक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका।
ऐपवा के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने जिलाधिकारी को आवेदन भेजकर मामले की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए स्वयं पहल कर इस सड़क का जीर्णोद्धार करने की मांग की है।
माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र के दरगाह रोड, फल मंडी रोड, ओलियापीर रोड, बहेलिया टोला रोड, अमृतपुर रोड, फतेहपुर पुरानी ग्रामीण बैंक रोड समेत सभी जर्जर सड़क की मरम्मत अविलंब कराने की मांग की है।
217 total views, 2 views today