प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में फुसरो नगर परिषद द्वारा 27 जुलाई को विभिन्न वार्डों में विकास कार्य को लेकर लगभग 60 लाख रुपये की योजना का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया व स्थानीय वार्ड पार्षदों ने किया।
मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष सिंह ने कहा कि शहर के सभी वार्ड में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वार्ड के सभी रहिवासियों को शहरी जलापूर्ति योजना का लाभ मिलने लगेगा।
योजना पूरी होने के कगार पर है। नगर परिषद की तरफ से डोर टू डोर जलापूर्ति कनेक्शन कर योजनाओं को चालू किया जाएगा। ताकि रहिवासियों के सामने जल संकट की समस्या उत्पन्न न हो।
उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने कहा कि फुसरो नगर परिषद में सभी सार्वजनिक स्थलों पर सामुदायिक भवन एवं शेड का निर्माण कराया जा रहा है। आगे भी विभिन्न योजना सभी वार्डों में उतारने का पहल किया जा रहा है।
नप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद रश्मि सिंह ने वार्ड क्रमांक 16 में झारखंड मंदिर के समीप 50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन, वार्ड 8 मकोली नीचे धौड़ा, वार्ड 22 में कलभट्ट और वार्ड 8 में सामुदायिक भवन तथा अन्य वार्डों में शेड निर्माण किया जाएगा।
मौके पर वार्ड पार्षद रश्मि सिंह, भरत वर्मा, आजाद नोनिया, गणेश पातर, कनीय अभियंता (जेई) राजेश गुप्ता, नप कर्मी राजीव कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
209 total views, 2 views today