प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के जारंगडीह कोलियरी परियोजना के नवागंतुक परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन और अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ के साथ 26 जुलाई को परिचयात्मक बैठक आयोजित किया गया।
यूनियन पदाधिकारियों ने परियोजना पदाधिकारी को बुके देकर स्वागत और अभिनंदन के बाद परियोजना के विभिन्न समस्याओं से संक्षेप में अवगत कराया।
इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी ने यूनियन से कोलियरी को उन्नति की ओर ले जाने में औद्योगिक शांति और संबंध को मधुर बनाते हुए उत्पादन में वृद्धि के लिए सहयोग का अनुरोध किया।
क्षेत्रीय सचिव सचिन कुमार ने पीओ को भारोसा दिलाया कि उनका यूनियन उद्योग हित और राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए श्रमिकों के वाजिब हक और अधिकार के लिए हमेशा वार्ता और औद्योगिक संबंध का पक्षधर है।
उन्होंने कहा कि अझाकोश्रसं हमेशा अनुशासित हैं और कोई भी अनुचित मांग नहीं रखकर, श्रमिकों के उचित अधिकारों से कोई समझौता भी नहीं करते।
बैठक में विशेषकर जारंगडीह कोलियरी के विस्तारीकरण का हिमायती है, किंतु टाटा ब्लॉक के पुनर्वास पर विशेष बल देते हुए प्रबंधन से मांग किया कि प्रबंधन जल्द से जल्द इनकी व्यवस्था दें। साथ ही जारंगडीह रेलवे साइडिंग में कार्यरत कर्मियों को समान रूप से संडे देने की अपील किया।
इस अवसर पर आउटसोर्सिंग कंपनियों के श्रमिकों को श्रम कानून संबंध अधिकार, माइनिंग नियमों का अनुपालन व सुरक्षा वेलफेयर संबंधी कार्य, आवासों, सड़कों, कॉलोनियों की सफाई, प्रदूषण नियंत्रण आदि मुद्दों पर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट किया गया।
परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि टाटा ब्लॉक को लेकर प्रबंधन गंभीर है। इसे लेकर 67 लोगों का प्रति 50-50 हजार (पचास पचास हजार) शिफ्टिंग को लेकर हेड क्वार्टर प्रपोजल भेजा जा रहा है, ताकि सही तरह से टाटा ब्लॉक के रहिवासियों का पुनर्वास हो सके।
मौके पर पीओ (PO) के वरीय निजी सहायक दिनेश कुमार पांडेय, आखिल झारखंड श्रमिक संघ के कथारा क्षेत्रीय सचिव सचिन कुमार के आलवे इफ़्तेख़ार खान, प्रकाश, तैयब, श्याम सुंदर, रहीम, गणेश, हरिहर मंडल, विकास गौड़, इंद्रदेव, सूरज मंडल, नागेंद्र पासी, अमरनाथ, अली मुर्तजा, अभिमन्य, राजेंद्र सागर, नेमचंद मंडल सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
अंत में कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान ने धन्यवाद देते हुए यूनियन प्रतिनिधियों से कहा कि तमाम कर्मियों से अपील है कि वे सर्विस सीट में सुधार करवा ले, ताकि आइंदा किसी को आगे दिक्कत ना हो।
231 total views, 2 views today