उद्धव ठाकरे के साथ नहीं, शिंदे गुट में हुए शामिल
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। महज चार दिनों पहले पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर ने वादा किया था की, मैं आजीवन ठाकरे के साथ रहूंगा। लेकिन 25 जुलाई सोमवार को उन्होंने पलटी मार दी और शिंदे गुट में शामिल हो गए।
खोतकर, आदित्य ठाकरे के शिवसंवाद यात्रा में साथ रहे और अब उन्हें ‘जय महाराष्ट्र‘ कह दिया। सुबह उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे से दिल्ली में मुलाकात की थी। सीएम और डिप्टी सीएम (CM and Deputy CM) के प्रयासों से केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री राव साहेब दानवे से हाथ मिलाया और पुराने गिले शिकवे दूर किया। अब कह रहे कि अभी कुछ तय नहीं किया।
अर्जुन खोतकर से एक टी वी चैनल (TV Channel) के सवाल पर उन्होंने कहा की ‘ मैं शिवसेना में हूं’, कौन सी शिवसेना उद्धव वाली या शिंदे वाली? तो उन्होंने कहा, ‘बालासाहेब ठाकरे वाली.’ जब उनसे कहा गया कि, ‘बातों को ना घुमाइए, सही-सही बताइए’ तो उनका जवाब आया, ‘अभी तक कुछ तय नहीं किया है।
फिलहाल तो मैं अपनी पार्टी प्रमुख से जुड़ा हुआ हूं.’ फिर उन्होंने यह भी कहा कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री (Chief Minister) हैं, उनसे किसी काम के सिलसिले में भी मुलाकात हो सकती है। लेकिन सीएम ऑफिस से बताया गया है कि किसी काम के सिलसिले में मुलाकात हुई है। सीएम शिंदे के ऑफिस से बताया गया है कि, ‘अर्जुन खोतकर का सीएम शिंदे को सपोर्ट है।
दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में सीएम शिंदे से मुलाकात के बाद अर्जुन खोतकर देवेंद्र फडणवीस से भी मिलने गए थे। अर्जुन खोतकर ने बताया कि जब वे सीएम से मिले तो वहां कई सांसद मौजूद थे। उन्होंने यह भी बताया कि उन पर शिंदे गुट में शामिल होने के लिए कोई दबाव नहीं डाला गया।
इससे एक दिन पहले औरंगाबाद में आदित्य ठाकरे की शिवसंवाद यात्रा के दौरान वे मंच पर उनके साथ नजर आए थे और आज दूसरे ही दिन सीएम और डिप्टी सीएम से मिलने के लिए दिल्ली (Delhi) की दौड़ लगा दी।
234 total views, 2 views today