राष्ट्र के निर्माण में आयकर विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की ओर से पूरे भारत (All India) में इसके सभी क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा 24 जुलाई को आयकर दिवस की 163वीं वर्षगांठ मनाई गई।
मुंबई कार्यालय में आयोजित इस समारोह में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त श्रीमती गीता रविचंद्रन द्वारा 13 किमी के साइक्लोथॉन का आयोजन किया। इस अवसर पर लिएंडर पेस, श्रीमती पूनम राउत, राजकुमार राव, जैकी श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ मौजूद थे। इस कार्यक्रम में 250 से अधिक साइकिल चालकों ने भाग लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, मुंबई श्रीमती गीता रविचंद्रन ने अक्षय कुमार भाटिया और नरेश जैन को राष्ट्रीय खजाने (National Treasures) में उनके योगदान के लिए प्रशंसा का प्रतीक के रूप में एक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्रीमती रविचंद्रन ने करदाताओं सहित सभी हितधारकों को बधाई दी। उन्होंने करदाताओं की शिकायतों को हल करने और करदाता सेवाओं को सुविधाजनक बनाने में विभाग की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में स्वैच्छिक कर अनुपालन के महत्व पर भी जोर दिया।
इसके अलावा, आयकर विभाग (Income Tax Department) के अधिकारियों ने एक नुक्कड़ नाटक किया जिसमें आयकर विभाग के इतिहास, इसके कामकाज, उपलब्धियों और राष्ट्र निर्माण में भूमिका को दर्शाया गया।
आयकर विभाग की विभिन्न आवासीय कॉलोनियों में बच्चों के लिए ‘ड्राइंग एंड पेंटिंग कॉम्पिटिशन’ और ‘स्लोगन राइटिंग कॉम्पिटिशन’ जैसे कार्यक्रम भी बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया।
246 total views, 2 views today