धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में बनासो स्थित महामाया बागेश्वरी मंदिर प्रांगण में 24 जुलाई को अखिल भारतीय श्रोत्रिय ब्राह्मण महासंघ की बैठक गयी। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष आत्मानंद पांडेय तथा संचालन संघ के महासचिव आदित्य कुमार पांडेय ने किया।
बैठक में उपस्थित गणमान्य जनों को संबोधित करते हुए महासंघ के अध्यक्ष पांडेय ने कहा कि झारखंड की राजधानी रांची स्थित कटहल मोड़ के पास 15 डिसमिल जमीन संघ के लोगों के सहयोग से लिया गया है, जिसमें 8 डिसमिल जमीन पर मकान बना हुआ है।
तृतीय परिवार के लोग किसी भी सुख दु:ख में उक्त मकान की सेवा ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि उक्त मकान में एक साथ 100 लोगों को रहने की व्यवस्था है। जमीन एवं मकान में लगभग 28 लाख रुपया लागत आया है। संघ के लोग बढ़-चढ़कर आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। आशा है कि श्रोत्रिय परिवार के लोग आने वाले दिनों में संघ को मजबूत करने में तन मन धन से सहयोग करते रहेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से सीताराम पांडेय, महेश पांडेय, मदन पांडेय, तुलसी पांडेय, श्रीनिवास पांडेय, कृष्णदेव पांडेय, अशोक पांडेय, चंद्र किशोर पांडेय, अलख निरंजन पांडेय, नकुल पांडेय, श्रीकांत पांडेय, राज किशोर पांडेय, अनंत लाल पांडेय, विजय नंदन पांडेय, निरंजन पांडेय, सुरेंद्र पांडेय, भोला पांडेय, सुबोध पांडेय, श्यामा कांत पांडेय, सच्चिदानंद पांडेय, मदन पांडेय, कृष्णा पांडेय आदि ब्राह्मण परिवार के दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
310 total views, 1 views today