संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक संपन्न
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। फसल खरीद पर एमएसपी लागू करने, कृषि बिजली विधेयक लाने का प्रयास बंद करने, किसानों एवं युवाओं पर लादे गये झूठे मुकदमा वापस लेने, गिरफ्तार किसान एवं युवा को रिहा करने समेत किसान हित की अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आगामी 31 जुलाई को समस्तीपुर के ओभरब्रीज चौराहा को जाम करेंगे जिले के सैकड़ो किसान।
उक्त आशय का निर्णय बीते 23 जुलाई को भाकपा माले समस्तीपुर जिला (Samastipur District) कार्यालय पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में लिया गया। अध्यक्षता बिहार राज्य किसान कौंसिल के गंगाधर झा ने की।
बैठक में अखिल भारतीय किसान महासभा के ललन कुमार, माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार, बिहार राज्य किसान सभा के शत्रुध्न राय समेत किसान कांग्रेस के नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्ति किया।
बैठक में किसान नेताओं ने जिले को सुखाग्रस्त घोषित कर किसानों के केसीसी लोन माफ करने, किसानों को नि:शुल्क बिजली, पानी, खाद, बीज, कृषि यंत्र देने की मांग की। उक्त आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 24 जुलाई को दी।
197 total views, 2 views today