एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी से 24 जुलाई को उनके पैतृक गांव गिरिडीह जिला (Giridih District) के हद में तिसरी प्रखंड के कुदाइबाक स्थित आवास पर बोकारो और फुसरो के भाजपाइयों ने शिष्टाचार मुलाकात किया।
यहां भाजपा (BJP) किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बैभव चौरसिया, वार्ड पार्षद भरत वर्मा सहित अभय कुमार विश्वकर्मा, प्रमोद कुमार महतो व गोविंद टुडू ने भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को बुके भेंट कर बधाई दिया।
इन्होंने मरांडी को फुसरो बाजार के बिजली समस्या से अवगत करवाते हुए फुसरो में सीसीएल (CCL) से बिजली उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। साथ ही बेरमो व बोकारो के विस्थापित समस्या सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निदान निकालने का मरांडी से आग्रह किया। मौके पर क्षेत्र के कई पत्रकार उपस्थित थे।
215 total views, 1 views today