एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आजादी का अमृत महोत्सव के को लेकर 24 को बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के चांपी पंचायत में सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा स्वरोजगार हेतु मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में आसपास की लगभग सौ महिलाओं ने भाग लिया। शिविर में सीसीएल सीएसआर योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्रतिभागियों के बीच साझा की गई। उक्त जानकारी सीसीएल कथारा क्षेत्र के सीएसआर प्रबंधक चंदन कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि शिविर में उपस्थित महिलाओं को बताया गया कि सी-पेट रांची द्वारा प्लास्टिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा का कोर्स कराया जा रहा है। साथ हीं लातेहार ड्राइविंग स्कूल द्वारा मोटर व्हीकल ड्राइविंग कोर्स चलाया जा रहा है।
इन दोनों कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया तथा रहिवासियों को अनिवार्य दस्तावेज के बारे में जानकारी दी गई। सभी इच्छुक जरूरतमंद बेरोजगारों को आवेदन कर इन कार्यक्रमों में प्रशिक्षण के लिए प्रेरित किया गया, ताकि वे सीधे तौर से रोज़गार से जुड़ सके।
मौके पर चांपी निवासी वार्ड सदस्य विजय कुमार महतो, रांची से आए मधुमक्खी पालन प्रशिक्षक अशोक कुमार, महिला समूह की अध्यक्षा सुशीला कुमारी, सचिव प्रियंका कुमारी, सरिता देवी, पिंकी कुमारी, आरती देवी, दिलेश्वरी देवी, अनिता देवी, कंचन देवी, हेमंती देवी, सरस्वती देवी, पूजा कुमारी, चंचल कुमारी, सरिता देवी, बासमती कुमारी, बीणा कुमारी, रीता देवी सहित सौ के लगभग महिलाएं उपस्थित थी।
246 total views, 2 views today