आरपीएफ का काफिला 1 अगस्त को पहुंचेगा दिल्ली

आजादी का अमृत महोत्सव में मेरी सेहली अभियान

मुश्ताक खान/मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी महानगर मुंबई (Mumbai) से आरपीएफ के जवानों का एक काफिला मोटरसाइकिल से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 18 जुलाई को इस काफिले को महाप्रबंधक (General Manager) अनिल कुमार लाहोटी और आरपीएफ के अजय सदानी, जितेंद्र श्रीवास्तव आदि गणमान्यों ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

इस काफिले में पश्चिम रेलवे के 16, मध्य रेलवे के 16 और पश्चिम मध्य रेलवे के 8 जवान अपने विभागीय मोटरसाइकिल से रवाना हुए। करीब 40 जवानो का यह काफिला 1 अगस्त को दिल्ली पहुंचेगा। इस काफिले का नेतृत्व इंस्पेक्टर बेनी प्रसाद मीणा (Inspector Beni Prasad Meena) भुसावल मंडल मध्यरेल) कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक यह काफिला गुजरात के साबरमती में विश्राम व मोटरसाइकिलों की जांच के लिए रुका है।

गौरतलब है कि 18 जुलाई को छत्रपति शिवजी महाराज टर्मिनल (सीएसटीएम ) से आरपीएफ (RPF) के जवानों का एक काफिला मोटरसाइकिल से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। यह काफिला मुंबई के विभिन्न रेलवे स्टशनों के दौरा करते हुए राज्य के अलग अलग शहरों से होते हुए गुजरात (Gujrat) के साबरमती पहुंचा है।

महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में आरपीएफ के जवानों ने लोगों को जागरूक करने का काम भी किया। आरपीएफ के इस काफिले में एक से बढ़ कर एक मोटरसाइकिल के जरिए हुन्नर भी दिखाए। इस काफिले का नेतृत्व करने वाले इंस्पेक्टर बेनी प्रसाद मीणा (भुसावल मंडल) के अनुसार यह काफिला 1 अगस्त को दिल्ली पहुंचेगा और 14 अगस्त के समारोह में शामिल होगा।

आरपीएफ के जवानों की विदाई

रेल सुरक्षा बल (Railway Protection Force) के काफिले को मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी, आरपीएफ के अजय सदानी (प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त), जितेंद्र श्रीवास्तव (वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त मध्य रेल्वे) ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

हालांकि इस अवसर पर मध्य रेलवे के डी आर एम शलभ गोयल आदि अधिकारी मौजूद थे। रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों में 32 मुंबई के अलग-अलग स्टेशनों से हैं, जबकि 8 भुसावल से इस काफिले में शामिल हुए।

प्रतिदिन 200 कि. मी. चलते हैं बाईक

18 जुलाई को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से रवानगी के बाद यह काफिला मुंबई के विभिन्न रेलवे स्टशनों पर प्रदर्शन किया। आरपीएफ के जवानों का यह काफिला राज्य के पाचोर, जलगांव, शेगांव, नाशीक रोड, लासलगांव, चालीस गांव जं, धुले, अमरावती, आकोला, बडनेरा जं, मलकापुर, बुरहान पुर, नेपा नगर और भुसावल आदि होती हुए गुजरात के साबरमती में विश्राम व मोटरसायकलों की जांच के लिए रुका है। यह काफिला प्रतिदिन 200 किलोमीटर की दुरी को तय करता है।

रेल यात्रियों, मेरी सेहली अभियान

आरपीएफ के इस काफिले के जरिए यात्रियों में जागरूकता के लिए हेल्प लाइन 139 नंबर के बारे में जागरुक किया जा रहा है। इस नंबर को सभी रेलवे की सुविधा और शिकायत के लिए बनाई गई है। 139 नंबर की हेल्प लाइन पर खासतौर महिलाओं के लिए मेरी सेहली अभियान पर ज़्यादा ध्यान दिया गया है।

ताकि अकेले सफर कर रही महिलाओं के दिल से डर खत्म किया जा सके। क्योंकि सर्कार ने उनके लिए आरपीएफ को तैनात किया है। बाइक काफिले का स्वागत कुर्ला रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ अधिकारी पांचूराम मीणा व उनकी टीम ने किया। इसी तरह लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) पर केशव कुमार राणा, उप निरीक्षक रविन्द्र शर्मा एवं अन्य स्टाफ द्वारा फूल मालाएं पहनाकर व पुष्प देकर किया गया।

 143 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *