प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में फुसरो नगर परिषद के करगली गेट में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर यहां स्थापित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके राव ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया।
मौके पर जीएम राव ने कहा कि आज़ादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले दो स्वतंत्रता सेनानियों की आज जयंती है। लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आज़ाद को उनकी जन्म जयंती पर देश सलाम कर रहा है। उन्होंने कहा कि युवा दिनों में उन्होंने देश को आजाद करने के लिए खुद को झोंक दिया था।
इस अवसर पर क्षेत्र के एसओ ईएंडएम जी मोहंती, क्षेत्रीय सेल ऑफिसर मनोज कुमार, श्रमिक नेता गजेंद्र प्रसाद सिंह ने चंद्रशेखर आजाद को देश की आजादी की लड़ाई का सच्चा सिपाही कहा। यहां किशोर कुमार, सुशिल सिंह सहित कार्मिक प्रबंधक विश्वास वत्स, एमटी प्रेक्षा मिश्रा, एएसओ मनोरंजन सिंह, एचसी महतो आदि ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
240 total views, 2 views today