ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सरकार द्वारा कोर्ट फीस वृद्धि के खिलाफ आगामी 25 जुलाई को बोकारो जिला के हद में व्यवहार न्यायालय तेनुघाट के अधिवक्ता न्यायायिक कार्यों से अलग रहेंगे।
तेनुघाट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा एवं महासचिव वकील प्रसाद महतो ने 23 जुलाई को संयुक्त रूप से बताया कि 25 जुलाई को तेनुघाट अधिवक्ता संघ के सदस्य अपने आप को न्यायायिक कार्यों से अलग रखेंगे और काला बिल्ला लगाकर विरोध करेंगे।
आगे बताया गया कि झारखंड बार काउंसिल के निर्देश पर कोर्ट फीस की बढ़ोतरी के खिलाफ राज्य के लगभग 35 हजार अधिवक्ता अपने आप को न्यायायिक कार्यों से अलग रखेंगे। वक्ताओं ने कहा कि कोर्ट फीस की बढ़ोतरी से आम जनता पर आर्थिक बोझ पड़ेगा। जो सुलभ न्याय में बाधक होगा।
308 total views, 1 views today