डीएवी तेनुघाट में दशवीं व बारहवीं के परिणाम से शिक्षकों में हर्ष

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट में सीबीएसई के दशवीं व बारहवीं के परिणाम आते ही बच्चे व शिक्षकों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

जानकारी के अनुसार बारहवीं के विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर शूर्यांश डे, द्वितीय स्थान पर सगुफ़्ता परवीन तथा तृतीय स्थान पर आर्यन कुमार रहकर उमदा प्रदर्शन किया। वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान प्रीति कुमारी, द्वितीय स्थान प्रियांशु कुमार एवं तृतीय स्थान जया कुमारी ने लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

इस परिणाम से छात्रों तथा शिक्षकों में अपने प्रदर्शन को लेकर सकारात्मकता की भावनाएं चरम पर हैं। विद्यालय के दशवीं का परिणाम भी बेहतरीन रहा है। दशवीं की परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान शिल्पी कुमारी (94.6 प्रतिशत), द्वितीय स्थान करण राज (92.4 प्रतिशत) तथा तृतीय स्थान तनू गुप्ता (90.2 प्रतिशत) लाकर विद्यालयवासी को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य योगेंद्र प्रताप ने बच्चों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दिया। साथ हीं उन्होंने बताया कि छात्रों के प्रदर्शन के अनुरूप उसका परिणाम संतोषजनक है और अपने छात्रों को उनके आगे की सफल यात्रा हेतु शुभकामनाएं दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों ने जो सफलता पाई है उसका हकदार बच्चों सहित उनके शिक्षक तथा अभिभावक हैं।

शिक्षकों के अथक प्रयास से ही बेहतरीन परिणाम का आनंद मिलता है। कोरोना महामारी के वर्षों बाद परीक्षा देकर परिणाम का आना, शिक्षा व्यवस्था का पुनःपटरी पर लौटने का भी परिणाम है। इस खुशी के अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक हलधर महतो, एस एस डे, सुमन्त सिंह, भास्कर कुमार, मुकुल कुमार, द्रविण कुमार, सपन डे, सुरेंद्र तिवारी, देवराज राय, राजीव चौबे, असगर कली, अजय तिवारी, आदि।

शुभम बोस, रिंकी कुमारी सहित समस्त विद्यालय परिवार ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनके मंगलमयी भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने छात्रों समेत शिक्षकों के आत्मविश्वास को बनाए रखने में मदद की है। डीएवी ने अपनी वर्षों की परंपरा को बरकरार रखते हुए श्रेष्ठ परिणाम को जारी रखा है।

 146 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *