एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। पंचायती राज योजना नगर परिषद क्षेत्र में लागू नहीं रहने के कारण काम के लिए मजदूरों को दर-दर भटकना पड़ता है। काम की तलाश में न चाहते हुए उन्हें दूसरे राज्यों का रूख करना पड़ता है। वहाँ भी उन्हें जिल्लत भरी जिंदगी जीना पड़ता है। फलस्वरूप खेग्रामस स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन को लेकर अभियान तेज करेगी।
उक्त बातें 23 जुलाई को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड में खेग्रामस के नये बने सदस्यों को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा। मौके पर किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, ललन दास, श्याम दास आदि के नेतृत्व में खेग्रामस का सौ से अधिक सदस्य बनाया गया।
माले नेता सिंह ने कहा कि महंगाई एवं गरीबी की मार सबसे अधिक मजदूरों को झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज योजना में पहले मजदूरों को कुछ काम भी मिलता था, आदि।
लेकिन नगर परिषद क्षेत्र में पंचायती राज योजना लागू नहीं रहने के कारण अब मजदूरों को बेकारी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में नगर परिषद क्षेत्र में पंचायती राज योजना लागू करने को लेकर खेग्रामस एवं भाकपा माले आंदोलन तेज करेगी।
263 total views, 1 views today