प्रतिदिन समीक्षा कर 15 अगस्त तक लक्ष्य को प्राप्त करना उद्देश्य-मंत्री
प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार द्वारा 22 जुलाई को वैशाली जिला (Vaishali District) मुख्यालय हाजीपुर में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। मौके पर जिलाधिकारी सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारिगन उपस्थित थे।
ग्रामीण विकास की योजनाओं के प्रगति की समीक्षा के क्रम में मंत्री ने कहा कि सरकार (Government) लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिये कार्य कर रही है। ग्रामीण विकास की जो भी योजनाएँ है उसे समय पर पूर्ण किया जाय।
मंत्री ने कहा कि लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके, इसके लिए रोजगार सृजन किया जाय। मनरेगा के तहत् अगर जॉब कार्डधारी श्रमिक के द्वारा कार्य के लिए आवेदन दिया गया है तो उसे अविलम्ब कार्य दिया जाय।
वैशाली जिला समाहरणालय सभागार हाजीपुर में ग्रामीण विकास मंत्री की अध्यक्षता में जिले में चल रहे ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा की गई।
मंत्री द्वारा ग्रामीण विकास की योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), इंदिरा आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना, मनरेगा, जल-जीवन- हरियाली, वृक्षारोपण, जीविका से संबंधित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी यशपाल मीणा, अपर समाहर्ता जितेन्द्र प्रसाद साह, उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार सहित सभी विभाग के अधिकारी सभागार में उपस्थित थे।
मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त के द्वारा पॉवर प्वांइट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से योजनओं की प्रगति की जानकारी दी गयी। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के विषय में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 44 हजार आवास निर्माण का लक्ष्य मिला है, जिसके विरूद्ध 42 हजार आवास की स्वीकृति दी गयी है।
उसमें 38500 लाभूकों के प्रथम किस्त की राशि दी गयी है। अभी तक 4506 आवास पूर्ण कराये गये हैं। यहां मंत्री ने कहा कि कार्यों में तेजी लाई जाय और प्रतिदिन समीक्षा कर 15 अगस्त तक लक्ष्य को प्राप्त किया जाय। पदाधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करें। पर्यवेक्षक एवं आवास सहायक पर कड़ायी की जाय।
मंत्री ने कहा कि वैसे लोग जो पैसा उठा लिये हैं और आवास पूर्ण नहीं कराये हैं, उनको चौकिदार के माध्यम से नोटिस निर्गत किया जाय। मंत्री के द्वारा निर्देश दिया गया कि इन्दिरा आवास के तहत पूर्व में स्वीकृत आवास जो अभी तक अपूर्ण है उसे पूर्ण कराने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी मेहनत करें। इसके लिए एक माह का समय दिया गया।
जल-जीवन-हरियाली के तहत पौधा रोपण के विषय में बताया गया कि कुल 5 लाख 56 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य मिला है। मंत्री के द्वारा नीम, पीपल, वरगद का पौधा अधिक लगाने की बात कही गयी। मंत्री ने जानना चाहा कि जब 2016 में शौचालय योजना आरंभ की गयी थी, उस समय जिला के कितने घरों में शौचालय थे और कितने घरों में नही थे।
इस पर बताया गया कि 214696 घरों में शौचालय पहले से थे और 261684 घरों में नहीं थे। इस योजना के तहत 256523 शौचालयों का निर्माण कराया गया है। वर्तमान में 8167 घरों में शौचालय नही है। जिला में कुल 320 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है और 46 जगह यह कार्य अभी चल रहा है।
बैठक में मंत्री के साथ जिलाधिकारी, अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी, पर्यवेक्षक, डीपीएम जीविका एवं संबंधित अभियंता उपस्थित थे।
203 total views, 2 views today