राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए देश के 36 स्कूलों का चयन

केंद्रीय खेल मंत्री ठाकुर ने विजेताओं को किया सम्मानित

मुश्ताक खान/मुंबई। ‘फिट इंडिया क्विज’ (Fit India Quiz) प्रतियोगिता के राष्ट्रीय स्तर (National Level of Competition)  का दौर शुरू हो गया है। इस प्रतियोगिता में पुरे देश के 28 राज्यों व 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 36 स्कूलों के 72 प्रतिभागी छात्र राज्य स्तरीय विजेता हैं, जो अब सम्मान के लिए राष्ट्रीय दौर में है। इस दौर के विजेताओं को बड़ी पुरस्कार राशि के लिए संघर्ष करना होगा।

क्योंकि फाइनल में भाग लेने वाले 72 छात्रों के साथ उनके शिक्षक भी इस समय मुंबई में हैं। टूर्नामेंट (Tournament) के राष्ट्रीय दौर का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल और नेशनल टीवी पर किया जाएगा। इस टूर्नामेंट को केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय के तत्वावधान में भारतीय खेल प्राधिकरण के सोशल मीडिया चैनलों (Social media channels) पर वेबकास्ट भी किया जाएगा।

महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेंगे तनय और आकाश

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई के पी.जी. फिट इंडिया क्विज प्रतियोगिता के राष्ट्रीय दौर में घाटकोपर के गरोडिया (आईसीएसई) स्कूल के तनय गौतम सेठ और आकाश विश्वनाथ महाराष्ट्र (Maharashtra) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

बताया जाता है कि फिट इंडिया क्विज प्रतियोगिता के राष्ट्रीय दौर में विजेता स्कूल को 25 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा और उस स्कूल की विजेता टीम के दो छात्रों को 2.5 लाख रुपये (1.25 लाख प्रत्येक) का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं नेशनल राउंड में प्रथम उपविजेता स्कूल को 15 लाख और उस स्कूल की टीम को 1.5 लाख रुपये (प्रत्येक छात्र को 75 हजार)।

इस प्रतियोगिता में द्वितीय उपविजेता स्कूल को 10 लाख रुपये और उस स्कूल की टीम के दो छात्रों को एक लाख रुपये (प्रत्येक को 50 हजार रुपये) का पुरस्कार दिया जाएगा।

खेल मंत्री ने विजेताओं को किया सम्मानित

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार शाम मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘फिट इंडिया क्विज’ प्रतियोगिता के राज्य स्तरीय दौर के विजेताओं को सम्मानित किया. विजेताओं को राज्य स्तर पर लगभग 99 लाख रुपये के पुरस्कार वितरित किए गए।

बता दें कि फरवरी और मार्च 2022 के बीच आयोजित राज्य स्तरीय राउंड में 360 स्कूलों ने हिस्सा लिया था। इस आयोजन में राज्य स्तरीय राउंड में विजेता बनने वाली 36 टीमों (प्रत्येक में 2 छात्र) और उनके स्कूल प्रतिनिधियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
‘फिट इंडिया क्विज’ प्रतियोगिता अब राष्ट्रीय दौर में

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुंबई के पी.जी. गरोड़िया (आईसीएसई) स्कूल के छात्र तनय गौतम सेठ और आकाश विश्वनाथ ने अपने शिक्षक खेल विभाग के प्रमुख विनोद पाटिल को सम्मानित किया।

भारत के समृद्ध खेल इतिहास के बारे में स्कूली छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा शुरू की गई ‘फिट इंडिया क्विज’ प्रतियोगिता के प्रारंभिक दौर में 13,500 स्कूलों के 36,299 छात्रों ने ऑनलाइन (Online) भाग लिया।

 192 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *