प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih District) के हद में बगोदर प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख आशा राज की अध्यक्षता में 21 जुलाई को आयोजित की गई। बैठक में राशन आधार व बिजली का मामला छाया रहा।
इस अवसर पर नव निर्वाचित सदस्यों ने कार्यक्रम की शुरुआत परिचय के बाद से की। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने अपना अपना परिचय देते हुए पंचायत की समस्या को भी पटल पर रखा। इस दौरान बेको पश्चिमी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य निखत प्रवीण ने कहा कि उनके पंचायत के जीटी रोड किनारे बसे रहिवासियों को बिजली नसीब नही हुई।
उन परिवारों को नजदीक के ट्रांसफॉर्मर (Transformer) से कनेक्शन दिया जाय। साथ हीं बेको मोड़ से लेकर गोपालडीह सीमा तक जीटी रोड में स्ट्रीट लाइट नही होने से उक्त सड़क पर दुर्घटना की संभवना हमेशा बनी रहती है। कई बार छोटी बड़ी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ भी है।
बैठक में बेको पश्चिमी पंचायत के मुखिया मुनैज खातुन ने रास्ते पर अतिक्रमण व उप स्वास्थ केन्द्र निर्माण का मामला उठाई। दोन्दलों पंचायत के मुखिया तुलसी महतो ने कहा की राशन कार्ड से वंचित योग्य लाभकों को लाभ दिया जाय तथा आधार कार्ड की समस्या को लेकर रहिवासियों को दुसरे पंचायत से लेकर अन्य प्रखंड क्षेत्र जाकर बनाना पड़ रहा है।
इसे देखते हुए पंचायत में ही कैम्प लगाया जाय, ताकी रहिवासियों को परेशानी ना हो। वहीं पांच का लॉटरी के माध्यम से पंचायत समिति की बैठक के लिए चयनित किया गया।
इस मौके पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, सीओ हीरा कुमार, बीपीओ बीपुल कुमार, जिला परिषद सदस्य दुर्गेश कुमार, उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह, दिलीप रजक, बशारत अंसारी, उमेश कुमार, गौतम कुमार, आदि।
हेमराज महतो, हेमिया देवी, तालेश्वर महतो, बीना देवी, गुडिया देवी, कुंती वर्मा, शिफा एहसान, प्रियंका कुमारी, पशुपति शर्मा, मुखिया रामचन्द्र यादव, शालिग्राम प्रसाद, संतोष प्रसाद, अख्तर अंसारी, प्रदीप महतो आदि पंचायत प्रतिनीधि मौजूद थे।
183 total views, 2 views today