विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। आयेदिन मोबाइल दुकानों में हो रहे चोरी की घटना का भंडाफोड़ करने का दावा आईएल पुलिस ने किया है। पुलिस ने बीते दिनों एम आई मोबाइल स्टोर में चोरी करने वाले चोर को धर दबोचा है। साथ हीं कथित चोर के पास से 4 मोबाइल सहित कई सामान पुलिस के हाथ लगा।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में आईएल थाना के सूरज मोबाइल एम आई स्टोर मे बीते 26 मई की रात्रि गोमिया बैंक मोड़ से चोरों ने मोबाइल सहित कई कीमती पार्ट्स चुरा कर ले गए थे। उसकी कीमत करीब स्टोर संचालक ने 12 लाख रुपए बताई थी।
आईईएल थाना प्रभारी अभिषेक महतो ने चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए 20 जुलाई को बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी। इस टीम ने चोरी की घटना में संलिप्त एक चोर को पेटरवार थाना के हद में खेतको से स्थानीय निवासी 28 वर्षीय बासुदेव कुमार को उसके घर से धर दबोचा।
चोर के पास से 4 मोबाइल सहित कई मोबाइल पार्ट्स बरामद की गई। गिरफ्त में आये चोर ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार किया कि उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर को पकड़ने के लिए तकनीकी सेल की सहायता भी ली गई थी। थाना प्रभारी महतो ने बताया कि गठित टीम में मुख्य रूप से अवर निरीक्षक पिंकू सिंह, फुल देव उरांव, मनोज मोची, बासुकीनाथ यादव, शमीम अंसारी आदि शामिल थे।
372 total views, 1 views today