पंचायत समिति की बैठक में सुखाड़, फ्लाई ओवर, पेयजल, आंगनबाड़ी के मुद्दे छाए रहे

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड परिसर में 19 जुलाई को पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मनीषा उरांव ने की। बैठक में पंचायत समिति सचिव सह बीडीओ विजय कुमार, उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा शामिल थे।

बैठक में कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने सुखाड़, कामता हल्का के राजस्व कर्मचारी के मनमानी, रिश्वत लेने के बाद भी काम नहीं करने, आवास, पेयजल, आंगनबाड़ी केंद्र, शहर जलापूर्ति योजना समेत कई मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। अयुब खान ने सुखाड़ पर जानकारी मांगी। इस पर कृषि पदाधिकारी रामनाथ यादव ने बताया कि आज तक प्रखंड में वर्षा जीरो है।

पुरा चंदवा प्रखंड सुखाड़ के मुहाने पर है। खान द्वारा उठाए गए फ्लाई ओवर ब्रिज पर सीआई रमेश रविदास ने बताया कि रैयतों को मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है। विशेष जिला भू अर्जन से पता चलेगा। उन्होंने कामता हलका के राजस्व कर्मचारी पर मनमानी करने, काम के लिए रैयतों को परेशान करने, आदि।

रैयतों से रिश्वत लेने के बाद भी काम नहीं करने, हलका कर्मचारी को कामता हलका से हटाने, राजस्व कर्मचारीयों को अंचल कार्यालय और पंचायत सचिवालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराने की मांग की। इसपर सीआई रविदास ने राजस्व कर्मचारियों को अंचल और पंचायत सचिवालय में बैठाने की बात कही।

जानकारी के अनुसार पंसस खान द्वारा शहरी जलापूर्ति योजना चालू कराने की मांग पर पीएचडी के जेई ने कहा कि मोटर बनाने के लिए भेजा गया है। एक सप्ताह हो रहा है। मोटर बनते ही चालू कर दिया जाएगा। खान ने आंगनबाड़ी केंद्र के पॉष्टिक आहार से वंचित हो रहे बच्चे और लाभूक का सर्वे कर सभी लाभूकों को पॉष्टिक आहार उपलब्ध कराने की मांग की।

इसपर सुपरवाइजर ने शीघ्र ही सर्वे कराने की बात कही। साथ ही सीएचसी में बंद पड़े एलसीडी टीवी को चालू करने की मांग पर बीडीओ ने इसे शीघ्र चालू कराने की बात कही। छुटे हुए लोगों का नाम आवास प्लस मे जोड़ने की मांग पर बीडीओ ने डीडीसी से आग्रह कर छुटे हुए लाभूकों का नाम जोड़ने की बात कही।

बैठक में भुसाढ मे बंद पड़े स्कूल चालू कराने की मांग पर शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि ने कहा कि इसे जिला शिक्षा अधीक्षक को कार्रवाई के लिए भेज दिया जाएगा।

वहीं परहैया टोला इलाके में स्कूल में शूद्ध पानी नहीं होने से स्कुली बच्चों के समक्ष पानी समस्या खड़ा हो जाने, चापानल नहीं होने के कारण दुषित पानी का सेवन करने की खान द्वारा मुद्दे उठाए गए एवं राशन कार्ड मे नाम जोड़ने की मांग पर बीडीओ ने कहा कि छुटे हुए योग्य सदस्य का नाम जोड़ा जाएगा। इसके बाद पंचायत समिति सदस्यों ने बारी बारी से अपने पंचायत से संबंधित समस्याओं को उठाया।

बैठक में एक साल के लिए लॉटरी से तीन पंचायत समिति सदस्यों का चयन किया गया, जिनमें जमीरा पंचायत के मुखिया दुर्गावती देवी, बोदा पंचायत मुखिया ललीता देवी, चंदवा पूर्वी पंचायत मुखिया रंजीत उरांव शामिल हैं। ये एक साल तक पंचायत समिति की बैठक में भाग ले सकेंगे। दूसरे साल तीन मुखिया का पुनः चयन किया जाएगा।

 163 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *