बीडीओ ने विभिन्न जगहों का औचक निरीक्षण किया

प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih District) के हद में बगोदर बस स्टैंड स्थित मजदूर शेड का निर्माण कार्य तत्कालीन विधायक नागेंद्र महतो (MLA Nagendra Mahto) के विधायक कोष से किया गया, लेकिन इस मजदूर शेड का आजतक उपयोग नही हो रहा है।

इस विषय को लेकर एफसीआई (FCI) गौदाम मे कार्य कर रहे मजदूरों ने 18 जुलाई को बगोदर बीडीओ (BDO) को ज्ञापन सौंपकर मजदूरों के लिए बना शेड का उपयोग में लाने की मांग की।

इस मामले को लेकर बगोदर बीडीओ ने उक्त स्थल का औचक निरीक्षण किया। यहां अगल बगल में लगे गंदगी का अंबार देख बीडीओ ने फटकार लगाई।

साथ हीं इसे साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर बीडीओ यहां मुख्यमंत्री दाल भात योजना कैंटीन का भी औचक निरीक्षण करनें पहुँचे, जिसमें खाने और साफ सफाई में भारी अनियमितता बरती जा रही थी।

वहां के उन्होंने संचालक को सख्त हिदायत दी। बगोदर बस स्टैंड स्थित अर्धनिर्मित शौचालय का भी बीडीओ ने निरीक्षण किया। इस विषय पर बीडीओ ने भरोसा दिलवाया की जल्द इस पर विचार किया जायेगा। मौके पर शशि कुमार महतो, विश्वनाथ साहू, गोल्डन जयसवाल, छोटी, पटेल बजरंगी एवं एफसीआई के कई मजदूर उपस्थित थे।

 261 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *