प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih District) के हद में बगोदर स्थित हरिहरधाम से स्थानीय पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 18 जुलाई की शाम बगोदर हरिहारधाम के पास तस्करी के लिए बोरी में भरकर रखा गया छ: टन अवैध कोयला को जब्त किया।
जब्त कोयला को बगोदर पुलिस थाना (Bagodar Police Station Area) ले आयी। उक्त जानकारी बगोदर थाना में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सुचना मिली थी कि हरिहरधाम के पास अवैध कोयला को तस्करी के लिए रखा गया है।सूचना पर छापेमारी कर उक्त कोयला को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।
बताते चले कि कोयला तस्करी का खेल बगोदर मे इन दिनों धड़ल्ले से चल रहा है। सुबह होते ही बाइक से बोकारो व हजारीबाग (Hazaribag) के ईलाके से बंद कोयला खादानो से चोरी छिपे बाइक सवार द्वारा बगोदर ईलाके उक्त कोयला डंप की जाती है। शाम ढलते ही तस्कररों द्वारा कोयला बड़े वाहनों में लोड कर जीटी रोड के रास्ते बिहार व् युपी की कोयला मंडियो में भेजी जाती है।
150 total views, 2 views today