ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट पहाड़ी शिव मंदिर में सावन की पहली सोमवारी को सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता नजर आया। सुबह से शाम तक भक्तगन शिवलिंग पर जल चढ़ाते नजर आए। वहीं रात में श्रृंगारी पूजा के समय भी भक्त पूरी श्रद्धा के साथ भगवान की सिंगारी पूजा करने के बाद भजन कीर्तन की।
सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर 18 जुलाई को तेनुघाट स्थित पहाड़ी शिव मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस बारे में मंदिर के पुजारी राजीव पांडेय ने बताया कि पहाड़ी शिव मंदिर की आस्था है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मनोकामना करता है और भगवान से जो कुछ भी मांगता है, वह पूर्ण होती है। इसलिए लोग भक्ति भाव से यहां पूजा करने आते हैं।
इस मौके पर मौलेश्वर प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद, पूनम सिन्हा, रेखा सिन्हा, सुजाता प्रसाद, शालिनी सिन्हा, ममता कटरियार, शैली कुमारी, श्रुति कुमारी, अंजली कुमारी, बिन्नी सिन्हा, वेंकट हरि विश्वनाथन, विनय कुमार सिन्हा, रोहित पाराशर, सत्यम कटरियार, शिवम कटरियार, शंकु कुमार, डुग्गू कुमार, अनिकेत नंदन सहित कई भक्तगन मौजूद थे।
279 total views, 1 views today