शंका के आधार पर पीड़ित की पहचान एवं प्रभाव से बचाने में आगे आना होगा -प्राचार्य
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। आरसीपीपी कंप्यूटर एजुकेशन (RCPP Computer Education) के छात्र-छात्राओं द्वारा कोरोना से संबंधित नुक्कड़ नाटक का मंचन जागरुकता अभियान के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा (DAV Public School Gua) में किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई कोविड-19 नुक्कड़ नाटक सबसे ज्यादा शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राओं ने पसंद किया।
इस अवसर पर डीएवी गुवा के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि शंका के आधार पर कोरोना पीड़ित की पहचान एवं उसके प्रभाव से लोगो को बचाने में हम सभी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल के बच्चे इसी तरह अपने जीवन कार्य में आगे बढ़ते रहे और प्रतियोगिता में अपने नाम के साथ अपने माता-पिता, शहर और देश का नाम रोशन करें।
नाटक के निदेशक रंजन साहू ने बताया कि उक्त नुक्कड़ नाटक कोविड-19 से बचाव से संबंधित है। नाटक के माध्यम से समाज में संदेश दिया जा रहा है कि हमें कोरोना से बचाव के लिए साबुन से अपने हाथ को 20 सेकंड तक धोने चाहिए। भीड़ भाड़ वाली जगह में मास्क लगाएँ एवं दो गज की दूरी बना कर रखे।
उन्होंने कहा कि याद रहे दो गज की दूरी और फेस मास्क लगाना है जरूरी। अपने देश को कोरोना मुक्त बनाना है। अत: हम सभी प्रण ले कि आज के बाद जिन जिन चीजों से कोरोना फैलता है उससे हम बचेंगे। हाथ नहीं मिलाएंगे। नमस्ते करेंगे। गले नहीं मिलेंगे, दूर रहेंगे।
जब भी कभी बाजार निकले तो हाथ को सैनिटाइज करेंगे। नाक, आंख, मुंह कहीं भी छूने के बाद साबुन से अपने हाथों को अच्छी से धोएंगे। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि जब हम बदलेंगे तभी समाज बदलेगा। समाज बदलेगा तो देश बदलेगा।
प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक में कलाकार के रूप में भूमिका सिंह, विनीता कुमारी, शिवरिया कुमारी, निधि कुमारी, ममता कुमारी, रोशनी दास, शिबू नायक, अमित कुमार, नैतिक ठाकुर, रोशन कुमार, नैतिक ताती ने अपनी भूमिका निभाई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डीएवी गुवा के शिक्षक -शिक्षिकाएं क्रमशः दीपा रॉय, आकांक्षा सिंह, भी लता रानी, ज्योति सिन्हा, पुष्पांजलि नायक, अनुसूया महंती, सत्येंद्र राय, जयमंगल साव, विकास मिश्रा, एस के पांडेय, विनोद कुमार साहू, पंकज कुमार, अंजन कुमार, अरविंद साहू, राजवीर सिंह, आशुतोष शास्त्री, शशि भूषण तिवारी सहित छात्र छात्राओं ने अपना सहयोग दिया। उक्त अवसर पर स्कूली बच्चों में विशेष उत्साह एवं हर्ष देखा गया।
180 total views, 2 views today