एस. पी. सक्सेना/धनबाद (झारखंड)। कोयला खदान शिक्षक मोर्च केन्द्रीय समिति की एक बैठक 17 जुलाई को धनबाद जिला के हद में भूली डी स्थित आदर्श माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. कलाम तथा संचालन बीरेन्द्र सिंह ने किया।
बैठक में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में सर्वस्ममति से निर्णय लिया गया कि केन्द्रीय कमेटी का शीर्ष नेतृत्व द्वारा कोल इंडिया के विभिन्न कम्पनियों के मुख्यालय पर जाकर लंबित अनुदान का भुगतान कराया जाएगा।
साथ हीं दिल्ली जाकर महामंत्री बी के सिंह के साथ मिलकर कोयला मंत्री सहित अन्य मंत्रियों एवं सांसदों से मिलकर कोलियरी विधालयों के लिए नियमावली में सुधार कराने सहित अन्य समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में मोर्च के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो कलाम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम अयोध्या सिंह व बढ़न चौहान, केन्द्रीय अनुशासन समिति के अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, संगठन मंत्री राम प्रवेश सिंह, सीसीएल के अध्यक्ष प्यारे लाल यादव, बीसीसीएल के सचिव आर पी शर्मा, आदि।
भागवत प्रसाद के अलावा ललन यादव, सत्यनारायण प्रसाद, श्रीन टुडू, नवीन कुमार, सुमेश भारती, कमलेश राय, रामजी प्रसाद, हरि भजन महतो, रामनरेश प्रसाद सहित दर्जनों केन्द्रीय व जोनल पदाधिकारीगण मौजूद थे।
248 total views, 1 views today