प्रहरी संवाददाता/मुंबई। घाटकोपर पश्चिम स्थित हिमालय सोसाइटी में सनग्रेस इंग्लिश स्कूल एवं जूनियर कॉलेज में (Sungrace English School & Junior College) 10 वीं और 12वीं पास छात्रों का सत्कार समारोह संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सूचना का अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली, पत्रकार प्रशांत बधे, विष्णु खराटे, एड नीलिमा चव्हाण, उमाशंकर राजभर, हरिश्चंद्र पाठक और स्कूल के संस्थापक भालचंद्र दलवी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक और छात्र मौजूद थे।
226 total views, 1 views today