प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा स्थित गुरुद्वारा में सीसीएल कथारा क्षेत्र से सिख समुदाय के दो सीसीएल कर्मियों को 16 जुलाई को गुरुद्वारा परिसर में सम्मानित किया गया।
इस मौके पर गुरुद्वारा के अध्यक्ष गुरुनाम के द्वारा सरदार मंजीत सिंह सरदार तथा बलविंदर सिंह को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। साथ ही साथ गुरुद्वारा में लगे सीसीटीवी कैमरे की सेवा को लेकर बंटी सिंह को एवं सरदार सतनाम सिंह जो हरि मंदिर पटना साहेब से गुरु दीक्षा लेकर आने पर उन्हें भी कमेटी के तरफ से सभी को सिरोपाउ देकर सम्मानित किया गया।
गुरु महाराज गुरु ग्रंथ साहिब की हाजिरी में उनके सुखी जीवन की कामना की। इस मौके पर गुरनाम सिंह, मनजीत सिंह, निशांत सिंह, सतनाम सिंह, बलविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, नवदीप सिंह, साहिल सहित सिख समुदाय के दर्जनों लोग उपस्थित थे।
252 total views, 1 views today