मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट पर तस्करी में लिप्त क्रू मेंबर्स की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को सुरक्षा एजेंसियों ने केन्या एयरलाइंस के कर्मचारी के पास से 6 करोड़ 37 लाख 50 हजार मूल्य का सोना जब्त किया है। एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अनुसार केन्या एयरलाइंस का कर्मचारी अब्दुला अली ने अपने पेंट में बने विशेष जेब में 22 किलों 500 ग्राम सोना छिपा रखा था।
सुरक्षा कर्मियों की आंखों से बचा कर सोना एयरपोर्ट से बाहर ले जाने की फ़िराक में था।किंतु उससे पहले ही वह सुरक्षा कर्मचारियों के हत्थे चढ़ गया। कस्टम विभाग के मुताबिक बीते तीन सालों में 25 हवाई कर्मचारी तस्करी के आरोप में पकड़े गए है। जबकि हवाई कर्मचारियों के जरिए तस्करी की यह इस साल की पहली घटना है।
303 total views, 1 views today