स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिक का विचार होता है-प्राचार्य
प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। उच्च शिक्षा प्रदान करने में दयानंद एंग्लो वैदिक संस्था किसी भी दृश्टिकोण से पीछे नहीं है। संस्था का सतत प्रयास है, बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर आगे अपने देश की मिसाल बने एवं देश का नाम उज्जवल करें।
उक्त बातें वैदिक मंत्रों के साथ शांति मंत्र व हवन पाठ करते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा (DAV Public School Gua के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने 15 जुलाई को कही।
प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि जन कल्याण एवं पूरे भारत से कोरोना संक्रमण की मुक्ति के लिए आहूत हवन के माध्यम से पर्यावरण की शुद्धता को बनाए रखा जा सकता है।
हवन कार्यक्रम में शामिल कक्षा दशम के बच्चो ने प्राचार्य के सानिध्य में धर्म शिक्षक आशुतोष शास्त्री व राजवीर सिंह के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण कर हवन की। प्राचार्य ने स्कूल के शिक्षको को अभिभावकों के भावनाओं पर पूरी तरह से खरा उतरने के लिए मार्गदर्शित किया। साथ ही कहा कि शिक्षक के हाथो में बच्चो का भविष्य होता है।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने प्राचार्य के साथ-साथ धर्म शिक्षक आशुतोष शास्त्री का जन्मोत्सव मना सबों ने बधाई दी। हवन के माध्यम से स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने अपने विद्यालय के बेहतर भविष्य एवं उत्थान की कामना की। इस अवसर पर कक्षा एकादश की छात्रा दिव्या का जन्मदिन भी स्कूली बच्चों द्वारा मनाया गया।
हवन कार्यक्रम में अनंत कुमार उपाध्याय, सत्येंद्र राय, अरबिंदो साहू, वी लता रानी, राजवीर सिंह, विकास मिश्रा, बीसी दास, रंजना प्रसाद, एस के पांडेय, आकांक्षा सिंह, दीपा राय, पंकज कुमार, अंजन कुमार, अनिरुद्ध दत्ता के अतिरिक्त कार्यालय के वरीय लिपिक संजीव सिंहा, प्रभुकेश्वर पंडित व अन्य उपस्थित थे।
182 total views, 1 views today