सांसद ने विभिन्न जगहों का दौरा कर समस्याओं से हुए अवगत

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। अपने लोकसभा क्षेत्र दौरा के क्रम में सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने 15 जुलाई को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान सबसे पहले गुवा क्लब में क्षेत्र की महिला समितियों के साथ बैठक किया। जिसमें सेवानगर, कैलाश नगर, बकल हाटिंग, न्यू काॅलोनी में लोगों की समस्यायों को सुना। सांसद गीता कोड़ा ने रहिवासियों को मदद का भरोसा दिया।

सांसद कोड़ा ने विशेषकर छोटा नागरा थाना के हद में बाईहातु गांव में हुई 7 लोगों की मौत को लेकर गहरा दु:ख जताया। उन्होंने कहा कि ऐसी मौत कहीं भी ना हो। इसके लिए शुद्ध पेयजल का होना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की टीम ने जांच में पाया कि गांव में शुद्ध पेयजल की सप्लाई नहीं होने के कारण ग्रामीण प्रदूषित जल को ही पी रहे थे।

इसी प्रदूषित जल पीने के कारण ग्रामीण रहिवासी बीमार पड़े और उनकी मौत हो गई। अगर गांव में शुद्ध पेयजल का सप्लाई किया गया होता तो आज यह दु:खद घटना नहीं हुई होती। इसी को लेकर उनके द्वारा सारंडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर क्षेत्र में लगाया गया जल मीनार, चापाकल, सोलर जल मीनार आदि जांच की जा रही है, ताकि ग्रामीणों को दूषित पानी ना पीना पड़े।

सांसद ने कहा कि इस समस्या को लोकसभा में भी उठाया जाएगा, ताकि यहां के रहिवासियों को शुद्ध पेयजल मिले। इसके बाद ग्रामीणों ने बेरोजगारी की समस्या को लेकर अपनी समस्या बताएं जिस पर सांसद कोड़ा ने कहा कि सेल प्रबंधन से बात कर इस समस्या का हल निकालने का प्रयास करूंगी, ताकि रहिवासियों को रोजगार मिल सके। साथ ही सेल क्वार्टर के अलावे झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के लिए बिजली मुहैया कराने का आश्वासन दिया।

दौरे के क्रम में जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पदमा केशरी, नूतन सुन्डी, सुशान्ति भेंगरा, सफीरा सामद, नितिमा चाम्पिया, जयराम गोप, पूर्ण चंद्र राणा, नरसिंह दास, विजय बुकरु, अशोक बालमुचु, केशव पाठक, आदि।

फारुख शेख, विद्याकान्त झा, नरोत्तम, गुरुचरण दास, दिनू बोस, पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो, मुएल सामद, विश्वजीत तांती, नरेश दास, विजय दास, प्रवीण नाग, मोनु, गणेश मिश्रा, केशव साहू, मुखिया चांदमनी लागुरी, सन्नी गुप्ता, विशाल करुवा, दिलावर शाह सहित अन्य उपस्थित थे।

 212 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *