साभार/ पटना। बिहार में एक लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीटों के लिए अगले महीने होने वाले उपचुनाव से मुख्यमंत्री नितीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने किनारा कर लिया है। हालांकि जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने या उनकी पार्टी ने अभी तय नहीं किया है कि वह प्रचार करेंगे या नहीं। इस पर विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जमकर तंज कसा है।
नीतीश कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ये जेडीयू की कोर कमिटी का फैसला था कि लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं खड़ा किया जाए। इसका एक बड़ा कारण पार्टी नेताओं ने यह बताया है कि पिछले चुनाव में इनमें से किसी भी सीट पर जेडीयू नहीं लड़ी थी। नीतीश कुमार के अनुसार ये पार्टी का नीतिगत फैसला है, हालांकि जब नीतीश कुमार से यह पूछा गया कि क्या वह इन सीटों पर प्रचार करेंगे तब उनका जवाब था कि इसके बारे में उन्होंने अभी सोचा नहीं हैं।
इससे साफ है कि नीतीश अगर प्रचार करेंगे तब वह अपने सहयोगियों के आग्रह पर ही। हालांकि नीतीश के चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा पर उनके विरोधियों ने खूब व्यंग्य किया था। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि, ‘नीतीश कुमार बीजेपी के सामने नतमस्तक हो गए हैं।’ तेजस्वी के अनुसार जेडीयू को किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ने दिया जाएगा। बताइये, प्रदेश के मुख्यमंत्री की पार्टी की एक भी सीट पर लड़ने की औक़ात नहीं है। जेडीयू में होगी भारी भगदड़, थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए।
348 total views, 1 views today