प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हजारीबाग जिला (Hazaribag District) के हद में विष्णुगढ़ पंचायत भवन परिसर में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
सभा की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया पूनम कुमारी दास एवं संचालन पंचायत सचिव देवनंदन प्रसाद ने की। ग्राम सभा में रोजगार सेवक मदन कुमार, पंचायत के सभी नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य एवं बिष्णुगढ़ के ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
ग्राम सभा में बताया गया कि टाइड एवं अनटाइड योजनांतर्गत फाइबर ब्लॉक, पीसीसी, पुराना भवन मरम्मती, नाली निर्माण आदि पंचायत के विकास के लिए अति आवश्यक कार्य है। मुखिया पूनम कुमारी दास ने ग्राम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विष्णुगढ़ में सबसे महत्वपूर्ण जल निकासी की समस्या है।
जिसके कारण गाँव की सड़क नाली में तब्दील हो गयी है। इसके समाधान के लिए सरकार (Government) पनसोखा दे रही है। जरूरतमंद इस योजना का उपयोग करें, जिससे पानी सड़क पर नही बहेगा और गंदगी नही फैलेंगी।वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन के लिए आप सब मेरे पास फार्म जमा करा दे। उन्होंने कहा कि पंचायत के सभी गांवो को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना उनकी प्राथमिकता है।
ग्राम सभा में उपरोक्त के अलावा सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन प्रसाद, विनोद प्रसाद कसेरा, विनय कुमार दास, संदीप कुमार, अनिल कुमार दास, सुधीर प्रसाद कसेरा, बाल गोविंद राम, अशोक राम, संजय प्रजापति, टिंकू कसेरा, दीपक कुमार, डॉक्टर जब्बार, रंजीत प्रसाद कसेरा, भोला प्रसाद कसेरा, संतोष शर्मा, महेश राम, मोहन राम, प्रदीप कसेरा सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
363 total views, 3 views today