डॉ. देवयानी बेंद्रे ने कलाकारों को किया सम्मानित
मुश्ताक खान/मुंबई। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रेम कला एकेडमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कला व संस्कृति क्षेत्र के दर्जनों विभूतियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। प्रेम कला एकेडमी की संस्थापिका डॉ. देवयानी बेंद्रे (Founder of Prem Kala Academy) की सुरीली गीतों के साथ दीप प्रज्वलित कर कायक्रम का आगाज किया गया।
साहित्य, कला एवं सांस्कृति के इस कार्यक्रम में अकादमी के अध्यक्ष रमेश कांबले, लक्ष्मण पुजारी, उदय शंकर सेठ, तानसेन परिवार से ताहिर खान और भारत नाट्यम के प्रभाकर भइलूमे आदि मौजूद थे। भारतीय वैदिक संस्कृति के आदि पुरुष महर्षि वेदव्यास के समय से शुरू हुई शिष्य और गुरु की परंपरा (गुरुपूर्णिमा) को यादगार बनाने के लिए शिष्यों ने बेहतर प्रदर्शन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांताक्रूज़ पश्चिम के खीरानगर स्थित श्री दयाभाई मेमोरियल हॉल में प्रेम कला एकेडमी द्वारा आयोजित साहित्य, कला एवं सांस्कृति के मंच पर एक से बढ़ कर एक महार्थियों ने हिस्सा लिया। इस मंच पर राज्य के अलग-अलग स्थानों से आए कलाकारों ने अपनी कला से दर्शकों को मंत्रमुग्द कर दिया।
इस कार्यक्रम में भारी बारिश के दौरान अहमद नगर से आई भारत नाट्यम की कलाकारों का जलवा देखने योग्य था।” एक मुहावरा है, कि बनारस का लड्डू जो खाए वो भी पछताए, जो ना खाये वो भी? कुछ ऐसी ही स्थिति इन कलाकारों ने उत्पन्न कर दी।
बहरहाल सनातन समय से चली आ रही है, गुरु पूर्णिमा के इस कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की साहित्य, कला एवं सांस्कृति मुंबई विभाग की अध्यक्षा व प्रेम कला एकेडमी की संस्थापिका डॉ. देवयानी बेंद्रे ने अपनी सुरीली आवाज में “एक प्यार का नगमा है, मौजों की रवानी है” फिल्म शोर का गीत कुछ ऐसे अंदाज में गया की हॉल (Hall) में बैठे सभी दर्शकों ने उनके सुर से सुर मिलाने लगे।
वहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में अव्वल रहीं तेजल गुरव, जो दिल्ली में आयोजित संस्कृति समारोह 26 जनवरी 2022 को महाराष्ट्र का हिस्सा बनी थीं, उन्होंने मराठी फिल्म चंद्रमुखी के गाने पर जो डांस किया वो कबीले तारीफ था।
गुरु पूर्णिमा के पवन अवसर पर विराजे सभी कलाकार व अतिथियों का प्रेम कला एकेडमी की ओर से सम्मानित किया गया। डॉ. देवयानी बेंद्रे ने कला प्रेमियों को विश्वास दिलाया कि वो दिन दूर नहीं जब सभी कलाकारों को मान सम्मान मिलेगा।
280 total views, 2 views today