उजाला योजना से महाराष्ट्र को 1,140 करोड़ की बचत

राज्य में एलईडी बल्ब, पंखा और ट्यूबलाइट का वितरण

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। भारत सरकार (Indian Government) द्वारा ऊर्जा संरक्षण के लिए महाराष्ट्र (Maharashtra) सहित पूरे देश में उजाला योजना की शुरुआत कि गई है। इसका असर भी दिखाई दे रहा है। इस योजना को प्रधान मंत्री (Prime minister) नरेंद्र मोदी द्वारा जनवरी 2015 में लॉन्च किया गया था।

इसके तहत अब तक देश में 36.86 करोड़ एलईडी बल्ब का वितरण (LED Bulb Distribution) किया जा चूका है, जिससे बिजली की 47, 876 मिलियन किलोवाट बिजली की बचत हुई है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में लगभग 2.2 करोड़ एलईडी बल्ब का वितरण किया गया, जो ओडिशा, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों की श्रेणी में रखता है।

पुणे सबसे आगे है, उसके बाद नागपुर और कोल्हापुर

सरकारी आंकड़ों के अनुसार पुणे महानगरीय क्षेत्र में जहां 30.49 लाख किफायती एलईडी बल्ब का वितरण किया गया, वहीं नागपुर में 14.81 और कोल्हापुर में 12.48 लाख एलईडी बल्ब वितरित किया जा चूका है। इसी तरह मुंबई में 10 लाख और कल्याण ने 10.77 लाख एलईडी बल्ब बांटे गए।

इतना ही नहीं इस योजना के तहत जून, 2022 तक महाराष्ट्र में एलईडी बल्ब के अलावा 1.86 लाख से अधिक पंखे और 5.31 लाख ट्यूबलाइट भी वितरित किया गया है।

इस योजना से राज्य (State) में बिजली की बढ़ती मांग को 572 मेगावाट तक कम करने में मदद मिली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे पूरे देश में बिजली बिलों में लगभग 19,000 करोड़ रुपये और महाराष्ट्र में प्रति वर्ष लगभग 1,140 करोड़ रुपये की बचत हुई है।

 206 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *