विद्यालय परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा-राकेश
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। विद्यालय परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा। उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुए हैं, पर सेवा के दायित्वों से नहीं। इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी।
उक्त बातें विद्यालय कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने 13 जुलाई को बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित अनपति देवी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में आयोजित सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा।
इस अवसर पर 1992 बैच के विद्यार्थियों, विद्यालय के कार्यकारिणी समिति और शिक्षक -शिक्षिकाओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। सभी ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा उनके सेवा काल में उनके द्वारा किए सराहनीय कार्यों की चर्चा किया गया। नए प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से फूसरो नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, अमित कुमार सिंह, कृष्ण कुमार चांडक, इंद्रावती मिश्रा, जय प्रकाश चौधरी, कमलजीत सिंह, सुमित बंसल, धीरज पांडेय, दीपक अग्रवाल, रोहित मित्तल, ओम शंकर सिंह, संदीप सिंह, जवाहर लाल यादव, राम नरेश दुबे, अशोक सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
227 total views, 2 views today