एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो पश्चिमी पंचायत की नव निर्वाचित मुखिया आरती कुमारी ने 13 जुलाई को पंचायत के हद में संडेबाजार स्थित शिशु विकास विधालय में मैट्रिक की परीक्षा में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
इस मौके पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया आरती कुमारी ने कहा कि गुरू पूर्णिमा के दिन अपने को गुरूओं के बीच पाकर वे धन्य हो गई है। उन्होंने कहा कि माता जननी है, पिता पालक है। लेकिन हमारे शास्त्रों के अनुसार गुरू का दर्जा भगवान से पहले बताया गया है। गुरू ही अपने ज्ञान से शिष्यों को प्रकाशित कर उन्हें योग्य बनाते हैं।
उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने योग्य गुरूओं के सानिध्य में अपने को योग्य बनाए। उन्होंने उपस्थित छात्रों को अनुशासन (Discipline) का पाठ भी पढाई। मुखिया ने कहा कि उनके अधिकार क्षेत्र में जो भी होगा वह इस विद्यालय के विकास में लगाकर अपनी भागीदारी निभाएगी। उन्होंने पंचायत का विकास बिना किसी भेद- भाव के करने की बात कही।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाधयापक राम अयोध्या सिंह ने अपने स्वागत संबोधन में मुखिया को विधालय के वर्तमान हालात से अवगत कराया, जबकि वरीय शिक्षिका रम्भा सिंह ने छात्राओं और महिला शिक्षिकाओं के लिए जनसुविधा सेवा उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
इसके पूर्व मुखिया का स्वागत छात्र- छात्राओं ने चंदन टीका लगाकर किया। वहीं शिक्षिकाओं द्वारा बुके देकर मुखिया का स्वागत किया गया। संचालन वरीय शिक्षक मो. असलम तथा धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षिका ममता सिन्हा ने किया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा मुखिया पति मुन्ना सिंह, वरीय शिक्षक नयन बनर्जी, शतीश्वर गोप, संजीव कुमार, वरीय शिक्षिका शशिबाला शर्मा, उमा बर्मन, तनुजा खातुन, निलम देवी, सोनी कुमारी, पूजा कुमारी, रहिवासी गुरूवारी देवी, ललित देवी, गौरी देवी सहित छात्र- छात्राएं मौजूद थे।
203 total views, 1 views today