जेईई मेंस में 99.60 परसेंटाइल लाकर मोहित ने पाई सफलता

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जेईई मेंस (JEE Mains) में चिन्मया विद्यालय बोकारो में अध्ययनरत छात्र मोहित गुप्ता ने 99.60 परसेंटाइल प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है। उसके इस सफलता पर उसके माता-पिता एवं उसके जानने वालों में हर्ष व्याप्त है।

बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के भीटी सेंटर प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता के पुत्र मोहित गुप्ता ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जेईई मेंस में लाकर क्षेत्र के रहिवासियों को आश्चर्यचकित कर दिया है।

उसके इस सफलता पर उसके पिता एस के गुप्ता, माता पूनम गुप्ता, बहन मुस्कान, क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय सेफ्टी अधिकारी केके झा सहित दर्जनों महाप्रबंधक कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

इस संबंध में कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर ऑफीसर्स कॉलोनी स्थित आवास में 12 जुलाई को एक भेंट के दौरान जेईई सफल मोहित ने बताया कि उसने अपने प्रारंभिक शिक्षा चंद्रपुरा के डिनोबीली स्कूल से करने के बाद नवी कक्षा में डीएवी स्वांग में पढ़ाई की।

मोहित के अनुसार डीएवी (DAV) स्वांग में दसवीं बोर्ड में उसने 97.2 प्रतिशत अंक के साथ परीक्षा पास करने के बाद चिन्मया स्कूल बोकारो से पढ़ाई कर रहा है।

मोहित ने बताया कि उसके आदर्श उसके माता-पिता एवं उसके ट्यूशन शिक्षक मनीष जुनेजा एवं विकास प्रजापति रहे हैं। उसने बताया कि उसकी सोंच आईआईटी के माध्यम से कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करना है, ताकि वह अच्छा इंजीनियर बन सके।

 346 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *