साभार/ जम्मू। जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप में घुसे आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को 29 घंटे से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। बता दें कि जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू के बाहरी इलाके सुंजवान में स्थित सेना के एक शिविर पर शनिवार तड़के आतंकियों ने हमला कर दिया। बताया गया है कि सेना के रिहायशी कैंप में आतंकी छिपे हुए हैं, ऐसे में ऑपरेशन अब भी जारी है। इस ऑपरेशन में 5 जवान शहीद हो गए हैं, जिनमें 2 जेसीओ शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान एक नागरिक की भी मौत हो गई है। वहीं एक कर्नल रैंक के अफसर, पांच महिलाएं और एक बच्चे समेत 11 लोग घायल हैं। इस हमले में शामिल कुल 4 आतंकियों को मार गिराया है जबकि 1 या 2 आतंकियों के अब भी छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ‘ऑपरेशन अभी जारी है। मुझे लगता है कि ऑपरेशन जारी रहने के दौरान टिप्पणी करना ठीक नहीं है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे जवान इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाएंगे।’ इससे पहले सुबह में जम्मू के IGP एसडी सिंह जामवाल ने बताया था कि सेना पूरा ऐहतियात बरत रही है क्योंकि हर एक जान कीमती है। सेना ज्यादा नुकसान नहीं चाहती है। उन्होंने कहा, ‘हम जल्द ही ऑपरेशन खत्म करने की स्थिति में पहुंच जाएंगे।’
जानबूझकर रिहायशी इलाके को बनाया निशाना
सुंजवान कैंप के पिछले गेट पर बने बंकर के संतरी ने शनिवार तड़के 4:55 बजे संदिग्ध हरकत देखी। संतरी ने फायर किया तो सेना की वर्दी में 4 से 5 आतंकवादी भारी गोलीबारी करते और ग्रेनेड फेंकते हुए अंदर घुस आए। माना जाता है कि पिछले गेट से अंदर आने के बाद वे पास ही स्थित फौजियों के घरों में अलग-अलग जगह छिप गए। जिस तरह रिहायशी इलाके को निशाना बनाया गया, उससे लगता है कि इनके मंसूबे भारी नुकसान पहुंचाने के थे।
पहले जवानों के परिवारों को निकाला गया
सूचना मिलते ही क्विक रेस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची। आतंकियों की सही स्थिति का पता लगाने के लिए हेलिकॉप्टरों और ड्रोन की मदद ली गई। जिन घरों में आतंकियों के छिपने की आशंका थी, उन्हें घेर लिया गया। फिर बुलेटप्रूफ वाहनों से सैन्यकर्मियों के परिवारों को निकाला गया। शनिवार देर शाम तक सेना ने फौजियों के 150 घरों की तलाशी ली थी। इसी दौरान, 2 जेसीओ के शहीद होने और 6 अन्य के घायल होने की बात सामने आई।
566 total views, 2 views today