प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) मुख्यालय से सटे उप नगर चास स्थित चंद्र टॉकीज प्रांगण में प्रदर्शन कर रहे जादूगर शुक्ला सरकार के गोल्डन जुबली प्रदर्शन के अवसर पर 11 जुलाई को स्थानीय जादूगरों ने उन्हें शॉल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि, विगत एक माह से जादुई प्रदर्शन कर रहे जादूगर शुक्ला सरकार को प्रदर्शन के अवसर पर झारखंड मैजिक सोसाइटी बोकारो शाखा द्वारा उन्हें शो के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शुक्ला सरकार ने जादूगर दयाराम परमार, जादूगर संजय शान, जादूगर कमलेश, अनुभव जादूगर, आरडी मुंशी, जादूगर शर्मा, आदि।
जादूगर लोकनाथ सिंह आदि के सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि किसी भी नए शहर में शो करना तथा प्रदर्शन करना एक बड़ी बात होती है। उन्होंने कहा कि स्थानीय जादूगरों का सहयोग बढ़-चढ़कर रहता है तो उन्हें अपने परिजनों से दूर रहने की जो चिंता होती है वह नहीं होती। चूकि जादू परिवार से जुड़े रहने के कारण हर शहर अपना सा हो जाता है।
इस अवसर पर सम्मान समारोह का संचालन करते हुए जादूगर संजय शान ने कहा कि आज शहर के लोगों को मंचीय प्रदर्शन देखने का अनुभव इस जादू प्रदर्शन से होता है, अन्यथा पुराने संस्कृति के खेल और प्रदर्शन वर्तमान समय में दम तोड़ रहे हैं, क्योंकि मंच प्रदर्शन काफी खर्चीला होता है।
इस अवसर पर जादूगर दयाराम परमार ने जादूगर शुक्ला सरकार को शॉल और स्मृति चिह्न देकर झारखंड मैजिक सोसायटी द्वारा सम्मानित किया। साथ हीं सभी जादूगरों का सम्मान शुक्ला सरकार द्वारा मंच पर किया गया।
440 total views, 2 views today