बैरिकेडिंग कर ग्रामीणों का रास्ता बंद करना न्यायसंगत नहीं-दीपू कुमार सिन्हा
प्रहरी संवाददाता/लातेहार (झारखंड)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 14 जुलाई को रेल प्रशासन द्वारा ग्रामीणों का रास्ता रोके जाने के खिलाफ लातेहार जिला के हद में टोरी रेलवे स्टेशन परिसर में रैली एवं प्रदर्शन को लेकर 10 जुलाई को बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता और जेएमएम (JMM) नेता दीपू कुमार सिन्हा एवं संचालन भीम गंझु ने किया।
चंदवा स्थित पीडब्ल्यूडी डाक बंगला परिसर में ग्रामीणों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता और जेएमएम नेता दीपू कुमार सिन्हा ने कहा कि माल्हन पंचायत के हद में केकराही गांव स्थित रेलवे पोल संख्या 175/17-18 भंडार गढ़ा गांव के पोल संख्या 182/26 – 28 के समीप गांव के आम रास्ते को बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था या अंडरब्रिज (Underbridge) का निर्माण किए बिना ही पीलरिंग एवं बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया है, जो ग्रामीणों के साथ अन्याय और अत्याचार है।
उन्होंने कहा कि रेलवे की यह कार्रवाई कहीं से भी न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर पूर्व में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे जाने के बाद भी रेल विभाग उक्त रेल पोल संख्या पर अंडरपास अथवा ओवर ब्रिज बनाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 14 जुलाई को चंदवा के कृषि फार्म परिसर से ग्रामीण मुक्ति मंच के बैनर तले एक विशाल रैली निकाली जाएगी जो चंदवा शहर होते हुए टोरी रेलवे स्टेशन पहुंचकर सभा का कार्यक्रम करेगी।
कार्यक्रम की सफलता हेतु चंदवा प्रखंड के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क एवं मीटिंग करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। कामता पंचायत समिति सदस्य अयूब खान के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति हुई।
बैठक में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, कामता पंचायत से सुनीता गंजू, बोदा पंचायत से मोहम्मद सेराज, मोहम्मद अमान, बसंत पूजार, बाबूलाल मुंडा, जय मंगल गंजू, बैजू गंजू, निर्मल मुंडा, मल्हन पंचायत से रूपलाल गंजू, श्रवण गंजू, मनपूरन गंजू, सुकू गंजू, बुधराम गंजू, सुनील कुमार ठाकुर, रामजीत गंजू, गौतम भगत समेत दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
184 total views, 1 views today