प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बकरीद को लेकर बगोदर थाना परिसर में 9 जुलाई की संध्या शांति समिति की बैठक की गयी। अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम ने की।
इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम ने कहा कि उत्सव शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसका ख्याल रखा जाना चाहिए। ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए जिससे किसी समुदाय की भावना आहत हो। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों की पहचान कर पुलिस को सूचित करें, ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध पहले ही कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने इस मौके पर बकरीद पर्व दोनों समुदाय के लोगों से मेल-मिलाप त्यौहार मनाने की अपील की। वैसे में बगोदर में परंपरा रही है कि शांति सौहार्द से त्यौहार मनाने की। इसका निर्वहन करते हुए आपसी भाईचारे के साथ व सौहार्दपूर्ण परिवेश में मनाने पर बल दिया गया।
बगोदर थाना प्रभारी नितिश कुमार ने कहा कि बकरीद का पर्व शांति और सद्भाव के साथ मनाएं। उन्होंने कहा की बगोदर में हर वर्ष जिस तरह से बकरीद का पर्व मनाते आ रहे है। उसी प्रकार शांति के साथ मनाकर मिसाल कायम करना है। यदि पर्व के दिन किसी प्रकार से हुड़दंग कर कोई गलत पोस्ट सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाने का काम करेगा, उसे बक्सा नही जाएगा।
उस पर कानूनी करवाई की जाएगी। इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर, जिप सदस्य शेख तैयब, बगोदर प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत यादव, उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह, मुखिया मुनेजा खातून, हेसला मुखिया रामचंद्र यादव, दोन्दलों मुखिया तुलसी तलवार, मुखिया प्रतिनिधि महेश महतो, इस्तियाक अंसारी, उप मुखिया सूरज साव, समाजसेवी सिकन्दर अली, अमजद खान, जितेंद्र साव, मुख्तार अंसारी समेत दर्जनों गणमान्य रहिवासी मौजूद थे।
243 total views, 2 views today