प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के बारीग्राम स्थित बटेश्वर नाथ मंदिर कमेटी ने बीते 6 जुलाई को परिवार की सहमति से विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया। इस अवसर पर वर-वधू पक्ष के अलावा दर्जनों गणमान्य जनों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
जानकारी के अनुसार बेरमो तीन नंबर के रहने वाले परमेश्वर पासवान एवं गोमियां प्रखंड के हद में साड़म के रहने वाले रेनू कुमारी का विवाह मंदिर कमिटी द्वारा मंदिर परिसर में करवाया गया।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी की ओर से वर वधु के लिए वस्त्र, विवाह सामग्री, बर्तन सहित कई उपहार प्रदान किए गए। वहीं दोनों पक्षों की ओर से आए लोगों के लिए भोजन का भी प्रबंध मंदिर कमेटी द्वारा किया गया था। वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए काफी संख्या में गणमान्य उपस्थित हुए।
मौके पर जिप सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, मुखिया मालती सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, पूर्व मुखिया जितेंद्र कुमार, सुनील सिंह, मनोज पासवान, संजय सिंह, मुनीलाल पासवान, रमाकांत सिंह, अजय, चितरंजन, पी पी मुखर्जी, काली चरण, मनोज सिंह, अनिल ठाकुर, भोला सिंह, राकेस मिश्रा, टीडी नायक सहित कई उपस्थित थे।
344 total views, 1 views today