राकोमयू सभी एरिया में एसीसी, वेलफेयर व् सेफ्टी कमिटी बनाकर प्रबंधन को सौंपे-विधायक
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोल इंडिया (Coal India) के सभी इकाई में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन को सिस्टम के तहत कामगारो के वेतन से मेम्बरशीप रसीद काटने की अनुमति मिलने पर 7 जुलाई कों ढोरी क्षेत्र के यूनियन पदाधिकारियों और कामगारों ने बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (Bermo MLA Kumar Jaimangal) का गर्मजोशी से स्वागत किया। यूनियन पदाधिकारियों ने ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित विधायक के आवासीय कार्यालय में पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक सिंह ने एरिया और प्रोजेक्ट में एसीसी, वेलफेयर और सेफ्टी कमिटी बनाकर प्रबंधन को पत्र के द्वारा सूचित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यूनियन पदाधिकारी मजदूर हित में काम करें, ताकि मजदूरों का यूनियन पर विश्वास बना रहे।
उन्होंने कहा कि स्व. बिंदेश्वरी दुबे और राजेंद्र बाबू बगिया को बनाए रखे। विधायक सिंह ने सीसीएल जोन के अध्यक्ष गिरजा शंकर पांडेय को सभी एरिया में पारदर्शिता के साथ काम करने वाले को लेकर कमिटि बनाने की बात कही। उन्होंने बातचीत में कहा कि अभी जेबीसीसीआई में बैठने में समय लगेगा।
यहां विधायक कस स्वागत करने वालों में राकोमयू के सीसीएल जोन अध्यक्ष गिरजा शंकर पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, ढोरी क्षेत्रीय सचिव शिवनंदन चौहान सहित राजेश्वर सिंह, गणेश मल्लाह, नारायण महतो, मुरारी सिंह, राजू प्रसाद, मोहम्मद कलीमुद्दीन, श्रीकांत मिश्रा, प्रदीप सिंह, साधु बाउरी, आनंद भगत, सूरज मिश्रा, आफ।
आनंद विश्वकर्मा, प्रमोद सिंह, मनोज ठाकुर, उत्तम सिंह, परवेज अख्तर, महफूज आलम, ललन रवानी, केदार सिंह, नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
147 total views, 2 views today