एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड (Jharkhand) कोलियरी मजदूर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल ने 7 जुलाई को बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार के साथ परिचयात्मक बैठक की। बैठक में यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं सचिव मुख्य रूप से उपस्थित थे।
महाप्रबंधक (General Manager) कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में यूनियन की ओर से उपस्थित सभी सदस्यों का परिचय बारी बारी से महाप्रबंधक के समक्ष दिया गया। इस अवसर पर यूनियन की ओर से मजदूरों की आवश्यकताओं कों लेकर विशेष रूप चर्चा की गई।
महाप्रबंधक ने धीरे-धीरे सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। यूनियन के क्षेत्रीय सचिव रंजीत कुमार महतो ने कहा कि अगली बैठक में हमारे संगठन की ओर से महाप्रबंधक कों मजदूरों की समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र दिया जाएगा। जिसे पूरा करने का दायित्व सीसीएल प्रबंधन की होगी।
क्षेत्रीय अध्यक्ष उमेश महली ने कहा कि हमारी यूनियन को नये महाप्रबंधक से बहुत सारी उम्मीदें हैं। जिसे वे पूरा करने में खरा उतरेंगे। बैठक में उपरोक्त के अलावे उमेश महतो, नकुल महतो, राजेश कुमार, पुरुषोत्तम माहतो, विशेश्वर महली, कमल साव, वीरबल हाडी, किशुन पासवान, रघु प्रजापति, सुरेश महतो, बीरेन्द्र चौहान, संतोष महतो, किरण किशोर, योगेन्द्र महली, पप्पु महली, रामराज नोनिया आदि उपस्थित थे।
157 total views, 2 views today