भाजपा नेता ने की रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने 7 जुलाई को बोकारो रेलवे स्टेशन निरिक्षण हेतु बोकारो दौरे पर आए रेलवे बोर्ड के यात्री सेवा समिति सदस्य गुरूविंदर सिंह सेठ्ठी से मिलकर उक्त रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग की। मौके पर भाजपा नेता ने सेट्ठी को अंग वस्त्र देकर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया।

जानकारी के अनुसार भाजपा नेता कुमार अमित ने सेठ्ठी से बोकारो स्टेशन (Bokaro Station) परिसर में यात्री सेड और टिकट काउंटर के पास पीने का पानी के स्थाई व्यवस्था करने, प्लेटफ़ॉर्म पर स्कलेटर और लिफ़्ट की संख्या बढ़ाने, आदि।

स्कैनर मशीन को पुन: प्रारम्भ करने, कैंटीन को सुव्यवस्थित करने, स्टेशन परिसर के फुटपाथ दुकानदारों को स्थाई करने सहित अन्य माँगों को रखा। सेट्ठी ने उपस्थित रेलवे अधिकारियों को उक्त मांगो पर अविलंब पहल करने का निर्देश दिया।

मौके पर उपस्थित गुरू गोविंद सिंह एजुकेशन सोसाइटी के सरदार तरसेम सिंह ने सोसाइटी की तरफ से टिकट काउंटर पर पीने का पानी की स्थाई व्यस्था करने की इच्छा जतायी। जिस पर उपस्थित रेलवे अधिकारियों ने भी अपनी सहमति दी।

इस अवसर पर रेलवे यात्री सेवा समिति सदस्य रामवीर भाटी, जे.एल नागवानी, गंगाधर तालुपुला, राम किशन, तुषार कांति घोष, आद्रा रेल मंडल सहायक रेल प्रबंधक मनीष कुमार, क्षेत्रीय रेल प्रबंधक अरविन्द प्रदीप, गुरूगोविन्द सिंह एजुकेशनल सशोसायटी के तरसेम सिंह, आदि।

आदि भाजपा नेत्री अर्चना सिंह, एसटी मोर्चा बोकारो जिला महामंत्री गोविन्द टुडू, बोकारो नगर महामंत्री विक्की लोहरा, भाजयुमो नगर महामंत्री लाल बाबू आदि उपस्थित थे।

 129 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *