ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट ओपी में आगामी दस जुलाई को बकरीद त्योहार को लेकर 7 जुलाई को शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता ओपी प्रभारी सुनील कुमार (Presiding OP Incharge) ने की।
शांति समिति की बैठक में तेनुघाट ओपी क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो यथा साड़म पूर्वी और पश्चिमी, सरहचिया, तेनुघाट, घरवाटांड़, चांपी, उलगड्डा पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और सदर सक्रेटरी सहित कई गणमान्य रहिवासियों की उपस्थिति में सभी जन प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र के स्थिति की जानकारी से ओपी प्रभारी को अवगत कराया।
सभी रहिवासियों ने एक स्वर में कहा कि यहां आज तक किसी भी हिन्दू या मुस्लिम का त्योहार में किसी प्रकार सांप्रदायिक भेदभाव नहीं हुई है। आगे भी किसी प्रकार शांति ब्यवस्था भंग नहीं होगा। सभी ने पूर्ण विश्वास के साथ आस्था जताया।
ओपी प्रभारी कुमार ने रहिवासियों से फेसबुक और सोसल मीडिया के अफवाहों से बचने की अपील किया। उन्होंने किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर पहले थाना से संपर्क करने की अपील की।
मौके पर तेनुघाट ओपी के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मचारी सहित संतोष श्रीवास्तव, रामचंद्र यादव, जिप प्रतिनिधि नारायण प्रजापति, पूर्व जीप सदस्य उस्मान अंसारी, दीनानाथ चौबे, वारिश आलम, रामकिशुन रविदास, सदर अयूब अंसारी, आदि।
कौशर हाशमी, गंगा तूरी, सेवा गंझु, इजहार अंसारी, मोहम्मद अख्तर अंसारी, समसुल अंसारी, अमित कुमार चंद्रवंशी, वासुदेव यादव, रोशन आरा, गोसिया नूरी, जयलाल कमार, गुलाम वारिस आदि मौजूद थे।
156 total views, 2 views today