ममता सिन्हा/तेेेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा ने विधि व्यवस्था को लेकर 6 जुलाई को अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक तथा थाना प्रभारी के साथ अपराध गोष्ठी की। अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को मामलों के निबटारे को लेकर कई दिशा निर्देश दिए।
अपराध गोष्ठी के बाद एसडीपीओ झा (SDPO Jha) ने बताया कि गोष्ठी में क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने, नक्सल समस्या से निबटने इत्यादि पर चर्चा हुई। हाल ही में हुए अपराधिक कांड एवं अन्य महत्वपूर्ण अपराधिक कांडों पर चर्चा और उसके निष्पादन के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गई। साथ ही क्षेत्र में संवेदन शीलता के प्रति कड़ी निगरानी बनाए रखने से संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया।
ताकि क्षेत्र में शांति ब्यवस्था बनी रहे। झा ने बताया कि प्रत्येक माह किये गए केशों का रिब्यू किया जा रहा है तथा लंबित मामलों का निष्पादन और सभी पुलिस इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि अपने अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरते। इसके लिए कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने बताया कि स्थानांतरण के कारण अनुमंडल के लगभग सभी थाना में नए थाना प्रभारी आए हैं। इसलिए कैसे अपराध पर नियंत्रण किया जाए, लोगों का जनसहयोग कैसे प्राप्त होगा, कैसे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा, इस बारे में जानकारियां दी गई।
सुरक्षा व्यवस्था, अवैध कोयला, लोहा तस्करी, लंबित कांडों को त्वरित गति से निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष निगरानी कर सभी गतिविधियों पर बात की गयी। उन्होंने बताया कि बकरीद को लेकर विशेष तैयारी की गई है। सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि वे क्षेत्र में गस्ती लगाएं।
नमाज की जगह जहां पर हैं वहां विशेष ध्यान रखा जाएगा। प्रतिबंधित चीजों पर विशेष नजर रखा जाएगा। जनता से भी अपील की गई कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें। प्रशासन हमेशा उनके साथ है। इस मौके पर अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस निरीक्षक मौजूद थे।
134 total views, 2 views today