फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 6 जुलाई को आरपीएफ़ थाना बोकारो (RPF Police Station Bokaro) द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में आरपीएफ़ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अवध नारायण, प्रभारी निरीक्षक आर के साव के नेतृत्व में रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक बोकारो अरविंद एस द्वारा समारोह का उद्घाटन स्टेशन प्रबंधक ए के हालदार व् निरीक्षक जीआरपी रामजी राय के उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर आरपीएफ का गौरव गाथा को वीडियो वॉल के जरिए दर्शाया गया। साथ हीं आरपीएफ का अमृत गीत बजाया गया। इस आयोजन में आरपीएफ के बैंड ने देशभक्ति गानों से बोकारो स्टेशन परिसर पर उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
यह आयोजन देश की आजादी के 75वे वर्षगाठ के उपलक्ष्य में आरपीएफ़ आद्रा मंडल द्वारा मनाए जाने वाले आजादी का अमृत मोहोत्सव का हिस्सा है। उक्त महोत्सव का उद्देश्य रेलयात्री, आम जनता तथा रेलकर्मियों को आपस मे देशभक्ति का जज्बा जगाने व उन्हें आपस मे एकजुट करना है।
ज्ञात हो कि इसे लेकर बीते 5 जुलाई को रैली का आयोजन किया गया था। रैली की शुरुआत आद्रा मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार ने हरी झंडी दिखा कर डीआरएम ऑफिस से रेलवे सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त देबोजोती चैटर्जी के उपस्थिति में रवाना किया गया था।
इस आयोजन में 5 मोटरसाइकिल, आरपीएफ बैंड, आरपीएफ स्वान दस्ता वा आरपीएफ रथ था। आरपीएफ़ के पुरुष तथा महिला जवानों ने बैनर व फ्लैग को लेकर बोकारो स्टेशन में लोगो को उत्साहित किया।
उक्त समारोह के दौरान बोकारो आरपीएफ़ अधिकारी मीना कुमारी, बलराम मीना, राजु रजक, डी के द्विवेदी, महिला कर्मी सिवनी पवार, पुष्पा रानी, पुरुष जवान बिपिन उपाध्याय, सलामत शाह, निताय दास, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार, राजा बघेल, मृत्युंजय पासवान, अम्बुज कुमार, सुनील कुमार, जोरावर सिंह चौधरी, मृत्युंजय महतो आदि मौजूद थे।
239 total views, 1 views today