फडणवीस ने किया 60 IAS अधिकारियों का तबादला

साभार/मुंबई । अवकाश के दिन फडणवीस सरकार ने एक ही साथ 60 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। हालांकि इस तरह के तबादले की उम्मीद पहले से ही की जा रही थी। अभी और भी तबादले होंगे। एमएमआरडीए कमिश्नर यूपीएस मदान के अलावा बीएमसी में भी तबादले की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

प्रधान सचिव नितिन गद्रे को सामान्य प्रशासन जांच अधिकारी से हटाकर पर्यटन व सांस्कृतिक विभाग में भेजा गया। उनकी जगह पर वल्सा नायर सिंह को लाया गया। इसके अलावा उन्हें नागरिक विमानन और उत्पाद शुल्क की भी जिम्मेदारी दी गई है। साइड कर दिए एसवीआर श्रीनिवास को धारावी रीडिवेलपमेंट में भेजा गया गया।

बेस्ट के जनरल मैनेजर जगदीश पाटील को सहकारिता आयुक्त बनाया गया। उनकी जगह पर सुरेंद्र बागडे को नियुक्त किया गया। महेश झगडे को नाशिक का विभागीय आयुक्त बनाया गया है। दिनेश वाघमारे को सामाज कल्याण, के एच गोविंदराज को एसवीआर श्रीनिवास की जगह सिकोम में भेजा गया। आर आर जाधव को दुग्ध आयुक्त बनाया गया है। निधी पांडे को औरंगाबाद कलेक्टर से राजीव गांधी आरोग्य योजना में बतौर सीईओ नियुक्त किया गया।

सुरेश काकणी को महाराष्ट्र एयरपोर्ट डिवेपलमेंट कंपनी, बिपिन शर्मा को कौशल्य, रोजगार व उद्यम विभाग का आयुक्त नियुक्त किया। मुंबई शहर की कलेक्टर अश्विनी जोशी को उत्पाद शुक्ल में लाया गया। श्वेता सिंघल को सतारा का कलेक्टर बनाया गया। एम देवेंद्र सिंह को लातूर में बतौर कलेक्टर भेजा गया है। आस्तिक पांडे को अकोला कलेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया है।

 355 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *